मंगलवार, 8 जनवरी 2013

ITI VACANCY IN TATA MOTORS

भारत के सर्वोच्च वाहन उधोग समूह की ओर से आईटीआई उम्मीदवार TEMPORARY OPERATOR के लिए निम्नलिखित व्यवसायों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:- फिटर , इलेक्ट्रीशियन  , डीजल मैकेनिक  , टर्नर , मशीनिस्ट, वेल्डर 
पात्रता 
  1. SCVT या NCVT से सम्बंधित व्यवसाय में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है 
  2. हाई स्कूल इंग्लिश ,मैथ्स ,साइंस के साथ रेगुलर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है 
  3. उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए (01.01.1987 से 31.12.1994)
  4. टाटा मोटर्स के किसी भी विभाग में कार्य करने को सक्षम होना चाहिए 
  5. शारीरिक रूप से विकलांग नहीं होना चाहिए 
  6. परीक्षार्थी का इस से पहले टाटा मोटर्स के लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में भाग नहीं लिया होना चाहिए 
इच्छुक उमीदवार निचे दिए गए स्थानों में से किसी एक स्थान पर सुबह 10 बजे पहुंचे 
  • 15/01/2013 को सरकारी आईटीआई रामपुरा नीमच  (मध्यप्रदेश )
  • 16/01/2013 को सरकारी आईटीआई रतलाम (मध्यप्रदेश )
  • 18/01/2013 को सरकारी आईटीआई शिवपुरी (मध्यप्रदेश )
परीक्षार्थी मूल प्रमाण पत्रों सहित तथा उनकी सत्यापित प्रति के दो सेट अपने साथ लेकर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए पहुंचे 
  1. 10वीं अंकसूची 
  2. आईटीआई अंकसूची 
  3. स्थायी निवास प्रमाण पत्र 
  4. जाति प्रमाण पत्र 
  5. स्वंय के एक माह के अन्दर खीचे गये लाल बैकग्राउंड के साथ पासपोर्ट आकर के चार फोटो 
  6. फोटो आइडेंटिटी हेतु वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , पैन कार्ड, इनमें से कोई एक अनिवार्य है 
 

सोमवार, 7 जनवरी 2013

Guest Lecture post in Govt ITIs in Gwalior Chambal District

ग्वालियर चम्बल संभाग की सभी शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ताओ हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है !
  1. कुल वेतन - 7200 अधिकतम 
  2. अंतिम तिथि - 22/01/2013 शाम 5 बजे तक 
  3. योग्यता - संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण 
अधिक जानकारी के लिए 7 जनवरी 2013 के नई दुनिया अथवा 8 जनवरी 2013 के दैनिक भास्कर समाचार पत्र का अवलोकन करें!
     अथवा
कॉलेज में संपर्क करें - 9713895445 (आशीष सिकरवार )